186 Views
पश्चिम बंगाल के अरबिंद घरुई को रिसर्च स्कॉलर आफ दी ईयर अवार्ड २०२३ से सम्मानित किया गया। एक बयान में अरबिंद घरुई ने बताया कि उनके रिसर्च पेपर के आधार पर उन्हें रिसर्च स्कॉलर आफ दी ईयर : रेकॉर्ड बुक के तरफ से रिसर्च स्कॉलर आफ दी ईयर अवार्ड २०२३ से सम्मानित किया गया एवं उनका कहानी रिसर्च स्कॉलर आफ दी ईयर : रेकॉर्ड बुक में सामिल किया गया । इस अवार्ड से उन्हें सम्मानित करने के लिए उन्होंने रिसर्च स्कॉलर आफ दी ईयर : रेकॉर्ड बुक कमिटी को धन्यवाद दिया । उन्होंने ओर बताया कि उन्हें चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष श्री राघब चन्द्र नाथ जी, सीकेएनकेएच फाउंडेशन ऑथर कमिटी के चेयरमैन डॉ सविता मिश्रा जी ने बधाई दिया हैं।