फॉलो करें

अरुणाचल प्रदेश के परशुराम कुंड में हादसा।  पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे का शीर्ष अधिकारी लापता। घटना को लेकर रेलवे मंडल में हड़कंप।

236 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 25 नवंबर: -उत्तर पूर्वांचल का प्रमुख तीर्थ स्थलों में अरुणाचल प्रदेश के परशुराम कुंड से पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के एक शीर्ष अधिकारी लोहित नदी के तेज धार में बह जाने की खबर मिली है एक सूत्र ने बताया कि अधिकारी इसके चौधरी पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सुरक्षा प्रधान मुख्य अधिकारी हैं विभागीय निरीक्षण के कारण 22 नवंबर को मालीगांव मुख्यालय से अपनी पत्नी के साथ तिनसुकिया आए थे रविवार को अपनी पत्नी के साथ अरुणाचल प्रदेश लोहित जिला अंतर्गत परशुराम कुंड तीर्थ स्थल को भ्रमण के लिए गए थे। रविवार सुबह 11:00 बजे की घटना बताई जा रही है। घटना की बात उसे अधिकारी के तलाश में अरुणाचल पुलिस रेलवे पुलिस एनडीआरएफ टीम एसडीआरएफ टीम सेना तथा हवाई सर्वेक्षणों के द्वारा खोजबीन जारी है। समाचार लिखे जाने तक अभी तक उक्त अधिकारी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस घटना को लेकर पूरे रेलवे मंडल में हड़कंप मचा हुआ है ।इस बीच तिनसुकिया रेल मंडल के मंडल प्रबंधक उत्तम प्रकाश वरिष्ठ मंडल अभियंता अंकित गुप्ता और वरिष्ठ मंडलीय कर्म अधिकारी गोपाल मंडल तथा शीर्ष अधिकारी के लापता होने की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर डेरा डाले हुए हैं।गौरतलब हो कि 22 नवंबर को तिनसुकिया पहुंचे अधिकारी ने तिनसुकिया रेलवे के दिन क्लब में अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी शनिवार सुबह वे अपनी पत्नी के साथ तिनसुकिया से पासीघाट के लिए रवाना हुए और रविवार को दाम्बुक  होते हुए परशुराम कुंड पहुंचे थे ‌।गौरतलब हो कि पिछले वर्ष परशुराम कुंड में लोहित नदी के प्रबल धाराओं में एक ही परिवार की तीन लोग की मृत्यु हो गई थी ।उसके बाद भी अरुणाचल की सरकार सबक तथा कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। ‌मालूम हो कि आज तक एक व्यक्ति की कोई सुराग नहीं मिल पाया।जिसमें दो व्यक्तियों का एक शव मनोज साह की कंकाल बरामद हुई थी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल