काछार जिले के प्रतिष्ठित अरुण कुमार चंद्र लॉ कॉलेज के प्रबंधन द्वारा आयोजित शैक्षणिक यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत, कॉलेज के 50 छात्र-छात्राओं का एक दल रविवार, 27 अप्रैल को भारत के सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली के शैक्षणिक दौरे के लिए रवाना हुआ।
इस यात्रा का उद्देश्य छात्रों को न्यायिक प्रणाली की कार्यप्रणाली से परिचित कराना है। सर्वोच्च न्यायालय का दौरा करने के अतिरिक्त छात्र-छात्राएँ दिल्ली और इसके आसपास स्थित ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक स्थलों का भी भ्रमण करेंगे।
यात्रा के दौरान छात्रों का मार्गदर्शन कॉलेज के सहायक प्राध्यापक एलिजा बेगम लस्कर, संता कैरी, पारुल इस्लाम बड़भुइयां सहित अन्य शिक्षकगण करेंगे।
छात्र-छात्राओं की मांग को ध्यान में रखते हुए इस शैक्षणिक यात्रा को संभव बनाने के लिए काउसार अहमद लस्कर, इफ्तिकार अहमद लस्कर, अंकिता चौधरी, सागरिका नायक, और साकिल अहमद सहित अन्य छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य महोदय के प्रति आभार व्यक्त किया है।





















