92 Views
गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग के असोसिएट प्रोफेसर-सह-अध्यक्ष डॉ सहदेब बाउरी को मगध विश्वविद्यालय, बोधगया द्वारा दिनांक 30 अप्रैल, 2024 को जारी की गयी अधिसूचना के आधार पर कॉलेज के प्रोफेसर इन्चार्ज के रूप में कार्यभार संभालने के लिए अधिकृत किया गया है। प्रधानाचार्य प्रो (डॉ) जावैद अशरफ़ की विगत 30 अप्रैल को हुई सेवानिवृत्ति के उपरांत डॉ सहदेब बाउरी को प्रोफेसर इन्चार्ज बनाये जाने पर कॉलेज के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों ने हार्दिक शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्य कक्ष में कॉलेज के प्रोफेसर्स डॉ अफ़शाँ सुरैया, डॉ नूतन कुमारी, डॉ शगुफ़्ता अंसारी, डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ जया चौधरी, डॉ पूजा, डॉ अमृता कुमारी घोष, डॉ पूजा राय, डॉ प्रियंका कुमारी, प्रीति शेखर, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ कृति सिंह आनंद, डॉ प्यारे माँझी, डॉ सुरबाला कृष्णा, डॉ सुनीता कुमारी ने प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ सहदेब बाउरी का स्वागत पुष्प गुच्छ प्रदान करके किया। सभी ने डॉ बाउरी के नेतृत्व में कॉलेज के कुशल संचालन एवं समग्र विकास हेतु आशा जतायी।
वहीं डॉ सहदेब बाउरी ने कॉलेज के शैक्षणिक तथा प्रशासनिक क्षेत्रों में प्रगति हेतु सभी सहकर्मियों से निष्ठा, पारस्परिक सहयोग एवं कॉलेज प्रबंधन के प्रति समर्पण भाव रखकर कार्य करते रहने के लिए अनुरोध किया। कहा कि बतौर प्रभारी प्रधानाचार्य वे महाविद्यालय की पूर्व गरिमा को यथावत बनाये रखने के लिए कृतसंकल्प हैं, और कॉलेज में अनुशासन बनाये रखने की हर संभव कोशिश करेंगे। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य प्रो. अशरफ़ ने भी डॉ बाउरी को मिली इस नयी ज़िम्मेदारी हेतु हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। कॉलेज की पीआरओ डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि डॉ सहदेब बाउरी ने गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में 20 दिसंबर, 2005 को अर्थशास्त्र विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में योगदान दिया था तथा कॉलेज के विकास में बर्सर के रूप में भी उनकी अहम भूमिका रही है।