इस अवसर पर आज दोपहर 12 बजे स्कूल परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य ताहिर अली बड़भुइंया ने की। समारोह में इस वर्ष स्कूटी प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं – इमदादुल्लाह लश्कर, लुत्फा बेगम और नाजिमा खानम बड़भुइंया को सम्मान स्वरूप उत्तरीय (गमछा) और एक विशेष कलम भेंट की गई।
कार्यक्रम का संचालन स्कूल के विज्ञान शिक्षक इस्लाम उद्दीन लश्कर ने किया। वहीं, स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर सहारुल इस्लाम लश्कर और उप-प्रधानाचार्य बहारुल इस्लाम बड़भुइंया ने अपने प्रेरणादायक भाषणों के माध्यम से सभी स्कूटी प्राप्त छात्रों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सरकारी योजना के तहत हर वर्ष मेधावी छात्रों को मिलती है स्कूटी
गौरतलब है कि असम सरकार द्वारा उच्च माध्यमिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए डॉ. बाणीकांत काकती मेधा पुरस्कार योजना चलाई जाती है, जिसके तहत योग्य छात्रों को स्कूटी प्रदान की जाती है।
– प्रेरणा भारती दैनिक





















