फॉलो करें

अलगापुर नॉर्थ पॉइंट स्कूल में स्कूटी प्रापकों का सम्मान समारोह आयोजित

63 Views
प्रेरणा प्रतिवेदन अलगापुर, 25 फरवरी: हैलाकांदी जिले के अलगापुर नॉर्थ पॉइंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ओर से डॉ. बाणीकांत काकती मेधा पुरस्कार के तहत स्कूटी प्राप्त करने वाले छात्रों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह पुरस्कार असम सरकार द्वारा हर वर्ष उन छात्रों को दिया जाता है, जिन्होंने उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उल्लेखनीय अंक प्राप्त किए हैं।

इस अवसर पर आज दोपहर 12 बजे स्कूल परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य ताहिर अली बड़भुइंया ने की। समारोह में इस वर्ष स्कूटी प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं – इमदादुल्लाह लश्कर, लुत्फा बेगम और नाजिमा खानम बड़भुइंया को सम्मान स्वरूप उत्तरीय (गमछा) और एक विशेष कलम भेंट की गई।

कार्यक्रम का संचालन स्कूल के विज्ञान शिक्षक इस्लाम उद्दीन लश्कर ने किया। वहीं, स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर सहारुल इस्लाम लश्कर और उप-प्रधानाचार्य बहारुल इस्लाम बड़भुइंया ने अपने प्रेरणादायक भाषणों के माध्यम से सभी स्कूटी प्राप्त छात्रों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

सरकारी योजना के तहत हर वर्ष मेधावी छात्रों को मिलती है स्कूटी

गौरतलब है कि असम सरकार द्वारा उच्च माध्यमिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए डॉ. बाणीकांत काकती मेधा पुरस्कार योजना चलाई जाती है, जिसके तहत योग्य छात्रों को स्कूटी प्रदान की जाती है।

– प्रेरणा भारती दैनिक

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल