अलगापुर, 1 जुलाई:
हाइलाकांदी ज़िले के अलगापुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की दुर्दशा को लेकर जनता का आक्रोश अब फूट पड़ा है। उत्तर नारायणपुर के सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर सोमवार को स्थानीय लोगों ने विधायक निजामुद्दीन चौधरी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। ग़ुस्साए लोगों ने विधायक को “अकर्मण्य” करार देते हुए कहा कि “अब वादों से पेट नहीं भरता, काम चाहिए।”
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके की सड़कें अब सड़क जैसी नहीं रहीं—हर तरफ कीचड़, गड्ढे और जलभराव से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है। उन्होंने कहा, “पूरे क्षेत्र का हाल किसी धान के कीचड़भरे खेत जैसा हो गया है।” उत्तर नारायणपुर की यह सड़क छह महीने पहले सरकारी तौर पर शिलान्यास के बाद भी अधर में लटकी हुई है। बारिश होते ही सड़कें डूब जाती हैं, गड्ढों में वाहन फंस जाते हैं, और स्कूली बच्चे व आम राहगीर रोज़ एक नरक जैसी यात्रा करने को मजबूर हैं।
ठेकेदार ने छोड़ा काम, विधायक मौन?
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि जिस ठेकेदार को सड़क निर्माण का ठेका मिला था, वह काम अधूरा छोड़ कर चला गया, लेकिन विधायक चुप्पी साधे हुए हैं। कुछ स्थानीय लोगों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “जिस ठेकेदार को यह काम मिला था, उसके साथ खुद विधायक की साझेदारी थी। शेयरिंग में विवाद के कारण परियोजना रुकी हुई है, और जनता भुगत रही है।”
जनता बोली—“केवल शिलान्यास नहीं, ज़मीनी काम चाहिए”
लोगों ने आरोप लगाया कि विधायक केवल चुनावी मौसम में ही जनता को याद करते हैं। “हर बार सिर्फ शिलान्यास और फोटो सेशन होता है, उसके बाद काम ठप पड़ जाता है,” एक स्थानीय बुज़ुर्ग ने कहा। व्यापारियों का कहना है कि सड़कें खराब होने से व्यवसाय पर भी बुरा असर पड़ रहा है।
प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
जनता ने प्रशासन की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाया है। हाइलाकांदी नागरिक मंच के सदस्यों ने कहा, “इतनी गंभीर समस्या के बावजूद न तो प्रशासन कोई ठोस कदम उठा रहा है और न ही जनप्रतिनिधि जवाबदेही निभा रहे हैं।”
नारा—“अगले चुनाव में देंगे जवाब”
स्थानीय लोगों ने साफ चेतावनी दी है कि “अब सिर्फ वादों से नहीं, काम के आधार पर वोट मिलेगा। अगले चुनाव में जनता इस ‘अकर्मण्य विधायक’ को करारा जवाब देगी।”
जनता की मांग है कि अलगापुर विधानसभा क्षेत्र की जर्जर सड़कों की मरम्मत का काम तुरंत शुरू किया जाए और विकास के नाम पर सिर्फ शिलान्यास कर जनता को मूर्ख बनाना बंद हो।
प्रस्तुतकर्ता: प्रेरणा भारती दैनिक
www.preranabharati.com





















