फॉलो करें

अलग-अलग अभियानों में भारी मात्रा में हेरोइन जब्त, चार गिरफ्तार

92 Views

सिलचर (असम), 30 मई (हि.स.)। कछार पुलिस द्वारा चलाए गए अलग-अलग अभियानों में भारी मात्रा में हेरोइन जब्त किया गया। अभियान के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।

कछार पुलिस मुख्यालय द्वारा शुक्रवार को दी गयी जानकारी के अनुसार सोनाई और सिलचर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो अलग-अलग घटनाओं में कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में संदिग्ध हेरोइन बरामद किया गया है।

प्राप्त विश्वसनीय सूचना के आधार पर सोनाई थाना क्षेत्र के मोतीनगर रोड स्थित तालुग्राम पार्ट-1 में एक वाहन (एएस- 11 एबी 7330) को रोका गया। तलाशी के दौरान वाहन से 5 साबुनदानी बरामद हुईं, जिनमें कुल 60.02 ग्राम संदिग्ध हेरोइन पाई गई। इस मामले में गुलाम आजाद बरभुइयां (39) को हिरासत में लिया गया है।

एक अन्य घटना में विशेष सूचना के आधार पर औलिया, सोनाई रोड पर एक ई-ऑटोरिक्शा (एएस-11एफसी-5519) को रोका गया। तलाशी के दौरान उसमें सवार तीन व्यक्तियों को कुल 13 साबुनदानियों में लगभग 147 ग्राम संदिग्ध हेरोइन के साथ पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान फखर उद्दीन लस्कर (56, चालक), अब्दुल माजिद (35) तथा माजिदा बेगम (30) के रूप में हुई है। जब्त किए गए हेरोइन की कीमत काले बाजार में तीन करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है।

पुलिस द्वारा इन दोनों मामलों में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस ने इसे नशा कारोबार के खिलाफ एक बड़ी सफलता बताया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल