92 Views
चंद्रशेखर ग्वाला लखीपुर, 7 जून : आज लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के अलीपुर चाय बागान में, असम सरकार के मंत्री तथा क्षेत्र का विधायक कौशिक राय ने 20 लाख रुपये की लागत से तथा नारायणपुर चाय बागान में 25 लाख रुपये की लागत से नए नाचघर के निर्माण की आधारशिला रखा। इस अवसर आयोजित एक सभा में मंत्री राय ने कहा कि यह नाचघर न केवल सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बनेगी, बल्कि हमारे स्वदेशी समाज की परंपरा, संस्कृति और मिलन स्थल का प्रतीक भी बनेगी। इस दिन की शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ठाकुर, जिला परिषद सदस्य देबज्योति बाउरी, किशन रिकियासन, मंडल अध्यक्ष गुंजन कर उपस्थित रहे।
दुसरी ओर केंद्र परिशिमन के पश्चात लखीपुर विधानसभा में नये शामिल हुए राजाबाजार मंडल में भाजपा मंडल कार्यालय निर्माण कार्य के शिलान्यास भी मंत्री कौशिक राय ने किया। कर उपस्थित थे।





















