फॉलो करें

अल्जीरिया की महिला बॉक्सर इमान खलीफ ने जीता गोल्ड, लगे थे पुरुष होने के आरोप

24 Views

पेरिस ओलंपिक 2024 में अल्जीरिया की ट्रांसजेंडर बॉक्सर इमान खलीफ ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया. उन्होंने महिला बॉक्सिंग की वेल्टरवेट कैटगरी के फाइनल मुकाबले में चीन की बॉक्सर और 2023 की वर्ल्ड चैंपियन यांग लियू को एकतरफा अंदाज में 5-0 से शिकस्त दी और गोल्ड पर कब्जा किया. अब वो गोल्ड जीतने वालीं अल्जीरिया की पहली महिला बॉक्सर बन गई हैं. गोल्ड जीतने के बाद उन्होंने अपने आलोचकों का करारा जवाब भी दिया है.

प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में इटली की बॉक्सर एंजेला कारिनी को हराने के बाद खलीफ पर पुरुष होने के आरोप लगाए गए थे. उन्होंने खूब ट्रोल भी किया गया था. सोशल मीडिया पर उनका जमकर विरोध भी हुआ. उन्हें बाहर करने की मांग भी की गई, लेकिन इमान खलीफ ने हार नहीं मानी. वे डटी रहीं और अपने खेल से ही आलोचकों को करारा जवाब दिया.

गोल्ड जीतने के बाद उन्होंने कहा ‘मैं भी किसी भी महिला की तरह एक महिला हूं. मैं एक महिला के रूप में पैदा हुई हूं. मैंने एक महिला के रूप में ही जीवन जिया है, लेकिन सफलता के कुछ दुश्मन हैं, जो मेरी सफलता को पचा नहीं पाते. इससे मेरी सफलता को एक खास स्वाद भी मिलता है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल