140 Views
कोकराझार 10 जनवारी। कोकराझार शहर के तीताँगुरी में सहित 774 नंबर बिपिन बिहारी prov एमई स्कूल में आज बिदाई समारोह का आयोजन बिद्यालय के परिचलना समिति के सोजाने से किया गया। इस बिदाई समारोह की अध्ययता बिद्यालय परिचलना समिति के अध्यक्ष चंदन देबनाथ नें किया इस सभा के माध्यम से स्कूल के सहायक टीचर फनी पंडित को गमछा, आरनाई, स्मिर्ति ओर साल दिया गया वही बिद्यार्थियों ओर स्कूल के टीचरो नें भी बिदाई टीचर को उपहार दिए ओर इनकी लम्बी उम्र की कामना किये साथ ही अवकास प्राप्त टीचर के साथ फोटो सेसन का भी आयोजन किया गया।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार