106 Views
प्रे.सं.लखीपुर: बद्रीबस्ती के सोनारपुर पी डब्ल्यू डी रोड से थोगांम, यात्रापूर होते हुए एक बहुत पुरानी सडक जो काशीपुर बाइ पास जाती है। लगभग दो तीन गांव के लोगों का यातायात का साधन है। लेकिन आज तक इस रास्ते के निर्माण कार्य के लिए कोई भी सरकारी परियोजना में शामिल नहीं किया गया। ना कोई पंचायत प्रतिनिधि और ना ही कोई विधायक इस पर ध्यान दिया। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बीते दिन किसी ब्यक्ति द्वारा उसी रास्ते पर अबैध रुप से मीट्टी की कटाई के कारण उक्त रास्ता से आवागमन में लोगों को काफी बाधा का साामन करना पड़ रहा है।