फॉलो करें

असम उड़िया महासभा द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान

186 Views

15 अगस्त को असम उड़िया महासभा के कार्यकर्ताओं की ओर से उधारबंद के नया ग्राम मिलन मंदिर प्रांगण में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 2024 के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए छह मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।

सम्मानित छात्र-छात्राओं में अभिषेक तांती, दिवाशिष तांती, अभिषेष तांती, प्रेम तांती, अमल तांती और नीतु तांती शामिल हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता असम उड़िया महासभा के जिला अध्यक्ष विजय कुमार तांती ने की।

समारोह में शिक्षा के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए वक्ताओं ने छात्रों से कहा कि वे जीवन में सच्चे इंसान बनकर समाज कल्याण के कार्यों में योगदान दें।

इस अवसर पर महासभा के केंद्रीय समिति के सह-संपादक प्रदीप तांती, संगठन सचिव श्यामल तांती, कछार जिला अध्यक्ष विजय कुमार तांती, जिला सचिव सम्राट चाशा, मनिलाल कुवर, अपन तांती, जनक तांती, मिन्टू रंजन तांती, गोपेश कंद, समरु नायक, बसना तांती, निरंजन तांती एवं सुमन तांती समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत मेधावी छात्रों को चंदन का तिलक लगाकर स्वागत से हुई। इसके बाद उन्हें स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

प्रेरणा भारती संवाददाता, निहार कांती राय, उधारबंद

 

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल