237 Views
असम की अनामिका दास “इंटरनेशनल जीनियस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स” में अपना नाम दर्ज करने में सफल हुई। १४ साल ६ महिना १० दिन उम्र की अनामिका दास ने १ मिनट २५ सेकंड के अंदर १० वार सूर्य नमस्कार पूरा कर के “इंटरनेशनल जीनियस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स” में “सबसे कम उम्र के सूर्य नमस्कार विशेषज्ञ” के रूप में रिकॉर्ड बनाया।
अनामिका दास ने सीकेएनकेएच फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष राघब चन्द्र नाथ जी एवं इंटरनेशनल जीनियस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के डायरेक्टर प्रित्तेश तिवारी जी के हाथों से रेकॉर्ड का प्रमाण पत्र प्राप्त किए।
इस अवसर पर कालीवाड़ी हाई स्कूल के प्रधान शिक्षक शंकर चक्रवर्ती, शिक्षक रामकृष्ण चक्रवर्ती, शिक्षिका शर्मिष्ठा चक्रवर्ती , योगा शिक्षक राजेश दास ने अनामिका दास को शुभकामनाएं दिया।