पिछले रविवार को शिलचर हिंदी भवन में असम के प्रादेशिक कोइरी (कुशबाहा) महासभा की सभा आयोजित हुई। अधिवक्ता सूरज प्रसाद कोइरी के अध्यक्षता में प्रतिनिधि सभा शुरू हुई। बैठक की कार्यसूची के अनुसार पहले पुरानी समिति को भंग कर श्री राजाराम कोइरी के नेतृत्व में 31 सदस्यों की नई समिति का गठन किया गया। नई कमेटी में शामिल होने वालों में कार्यकारी अध्यक्ष राधेश्याम कोइरी, महासचिव रामकुमार कोइरी, सहायक सचिव मणिभूषण कोइरी, जय किशोर कोइरी, जयंती कोइरी, कोषाध्यक्ष सतीश कोइरी और समन्वयक सौरभ कोइरी शामिल हैं. उक्त बैठक में ब्रह्मपुत्र घाटी से आए अतिथियों में अखिल असम कुशबाहा महासंघ के गजेंद्र सिंह सचिव विक्रम भगत ओर सलाहकार रामदुलाल सिंह शामिल थे. बैठक में इस संस्था के संस्थापक स्वर्गीय यमुना कोइरी की स्मृति में श्रद्धांजलि के रूप में एक मान पत्र पढ़ा गया। जिसे उनकी धर्मपत्नी श्याम दुलारी को कोइरी को सौंप दिया गया। बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने समाज की समस्याओं और उसके विकास के बारे में जोरदार बातें कही। इनमें राजेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, राधेश्याम कोइरी, जय किशोर कोइरी, रामदुलाल सिंह, शेखर गोपाल कोइरी, केसरी कोइरी, रेशमी कोइरी आदि शामिल हैं।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- June 22, 2023
- 12:51 pm
- No Comments
असम कुशवाहा महासभा की प्रादेशिक सभा संपन्न
Share this post: