58 Views
गुवाहाटी, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), गुवाहाटी ने असम के बजाली, बाक्सा, बरपेटा, बंगाईगांव, कछार, चिरांग, धुबड़ी, डिमा हसाओ, ग्वालपाड़ा, हैलाकांदी तथा कामरूप जिले में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने के साथ तूफान का पूर्वानुमान जारी किया है। जारी की गई चेतावनी के मद्देनजर असम सरकार द्वारा प्रशासन तथा अन्य संबंधित विभागों को सावधान रहने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि बीते एक सप्ताह से असम समेत पूरे पूर्वोत्तर में रह रहकर हो रही बारिश के कारण व्यापक भूस्खलन तथा बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ब्रह्मपुत्र तथा इसकी सहायक नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। असम समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में सड़क एवं रेल संपर्क भी बाधित हुआ है। लोगों को सावधान रहने की चेतावनी लगातार विभाग द्वारा दी जा रही है।