फॉलो करें

असम के चार मतदान केंद्रों पर 20 अप्रैल को पुर्नमतदान

293 Views

गुवाहाटी, 10 अप्रैल (हि.स.)। असम विधानसभा का चुनाव तीन चरणों में 27 मार्च, 01 अप्रैल और 06 अप्रैल को हुआ था। दूसरे चरण यानी 01 अप्रैल को मतदान के दौरान चार मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी, ईवीएम मशीन मिलने और तय मतदाताओं से अधिक वोटिंग होने के चलते चुनाव आयोग ने ऐसे चार मतदान केंद्रों पर पुर्न मतदान का निर्देश दिया है।

शनिवार को जारी चुनाव आयोग की ओर जारी निर्देश के अनुसार 20 अप्रैल को पुर्नमतदान सुबह 07 से शाम 06 बजे तक कराया जाएगा। जिन चार मतदान केंद्रों में मतदान होंगे, उनमें मुख्य रूप से राताबारी विधानसभा क्षेत्र की 149 इंदिरा एमवी स्कूल (दाहिनी ओर), सोनारी विधानसभा क्षेत्र के 109 (463 नंबर) मध्य धानेहरी एलपी स्कूल, हाफलांग विधानसभा क्षेत्र के 107ए खोथलीर एलपी स्कूल और 107 मौलदान एलपी स्कूल शामिल हैं। मतदान के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल