फॉलो करें

असम के जल संसाधन विभाग मंत्री पिउस हजीरीका ने डिब्रूगढ़ तिनसुकिया धौला हातीघुली भू -कटाव अंचल का दौरा।

50 Views

दुमदुमा प्रेरणा भारती 13 जुन : डिब्रूगढ़ तिनसुकिया जिलों के भूकटाव अंचल का दौरा के दौरान परिस्थितियों तथा विभाग द्वारा चलाए गए कार्य को मुआइना किया।आज यात्रा के दौरान सर्व प्रथम डिब्रूगढ़ के माइजान चबुआ अंचल के बिन्धाकटा मुल्क गांव की भू कटाव अंचलों का दौरा किया। तिनसुकिया जिला हातीघुलि अंचल के नावकटा तथा फेलाई अंचल में ब्रह्मपुत्र द्वारा सृष्टि भू कटाव जलसंसाधन विभाग के मंत्री ने  अंचल का दौरा कर स्थिती का जायजा लिया। तथा हाथी घुली वर्तमान में  बांध के पास एक किलोमीटर बड़ी  प्रथम कार्य शुरू करने का जल सम्पद विभाग को निर्देश दिए।तथा पत्रकार को संबोधित करते हुए कहा कि भू- कटाव रोकने के लिए जिओ बैग स्थापित कर लोगों कि जान-माल कि सुरक्षा की जाएगी तथा भू कटाव रोकने में जो काम चल रही हैं और उसमें तेजी से काम चलाया जाएगा। बरसात के बाद पुनः स्थाई रुप से काम शुरू किया जाएगा ‌।भू कटाव रोकने के लिए बहुत करोड़ो रुपए आवंटित किया गया है साथ में यह भी कहा कि ब्रह्मपुत्र के किनारे सभी जगहों पर जिओ बैग की स्पोट की सुविधा हो जायेगी। दुमदुमा विधानसभा अन्तर्गत बदलाभेटा चाय बागान दस नम्बर लाइन दुमदुमा नदी से भू कटाव रोकने के लिए विभाग के अधिकारी कर्मचारी को जरुरी क़दम उठाए जाने का निर्देश दिया।इस दौरान स्थानीय सांसद प्रदान बरुआ स्थानीय विधायक वलिन चेतीया जिला आयुक्त स्वप्निल पाल दुमदुमा  विधायक रुपेश ग्वाला विधायक विनोद हाजीरीका सहित जन सम्पद विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।  हालही में डिब्रूगढ़ -तिनसुकिया जिला बाढ़ और कटाव  रोकथाम संग्राम मंच के अध्यक्ष विनोद केडिया के नेतृत्व में तथा पत्रकारो एक दल  अंचल के नावकटा और फेलाई का दौरा कर निरीक्षण किया था ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल