फॉलो करें

असम के मुख्यम्ंत्री सर्वानन्द सोनोवाल ने बरपेटा रोड मे स्वामी विवेकानन्द की ताँबे की मुर्ती का किया उद्घाटन

379 Views

मुख्यम्ंत्री सर्वानन्द सोनोवाल ने अपने बरपेटा प्रवास के दौरान बरपेटा रोड के मोहनलाल चौधरी बागान मे स्वामी विवेकानन्द की. 125 वीं जयंति के उपलक्ष्य पर उनकी ताँबे की मुर्ती का उद्घटन किया। इस अवसर पर उन्होने अपनी संक्षिप्त संबोधन मे भाजपा के सुशासन और विकास का गुणगान किया। उन्होने कहा कि भाजपा के शासन मे राज्य सहित सरभोग विधानसभा क्षेत्र का पूूरा विकास हुआ है। भाजपा विधायक रंजीत दास के बदौलत ही आज बरपेटा रोड मे फ्लाइओवर जैसे काम संभव हो सका है।

मुख्य अतिथि के रूप मे केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिहं , सरभोग विधायक रंजीत दास के अलावा बरपेटा उपायुक्त मुनिन्द्र शर्मा, जिला जनसंपर्क अधिकारी विकास शर्मा उपस्थित रहे। मालुम हो कि स्वामी विवेकानन्द की ताँबे की मुर्ती पर कुल 65 लाख की राशि खर्च कर बनाया गया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल