गुवाहाटी, 19 जून। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा नेतृत्व वाली सरकार के मंत्रिमंडल की आज हुई बैठक में कई निर्णय लिए गए। बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए राज्य के शिक्षा आदि मामलों के मंत्री डॉ. रनोज पेगू ने बैठक में लिए गये निर्णय की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य के छोटे व्यवसाईयों को जीएसटी का नोटिस किया था। छोटे व्यवसायी जीएसटी को लेकर आज आतंकित हैं। असम सरकार द्वारा राज्य के दो कैबिनेट मंत्रियों अशोक सिंघल और अजंता नेउग को लेकर एक कैबिनेट कमेटी का गठन किया गया है। दोनों मंत्री राज्य के पांच शहरों गुवाहाटी, सिलचर, तिनसुकिया, शिवसागर, जोरहाट और तेजपुर शहरों के छोटे व्यवसाईयों के साथ बातचीत करके कैबिनेट को रिपोर्ट सौंपेंगे। इसके बाद कैबिनेट द्वारा इस पर निर्णय लिया जाएगा।
इसके अलावा आज कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राज्य के सभी 126 विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक यूथ क्लब को 15 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। इस 15 लाख रुपए में से पांच लाख रुपए क्लब के ढांचा को विकसित करने पर जिला उपयुक्त के जरिए खर्च किए जाएंगे। जबकि, 10-10 लाख रुपए की सामग्री खरीदकर सरकार की ओर से सीधे इन क्लबों को दिया जाएगा।
साथ ही जमीनी स्तर पर शासन को मजबूत करने को लेकर भी अहम निर्णय लिये गये। इनके अलावे भी असम कैबिनेट की बैठक में आज कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।




















