प्रेरणा भारती, प्रतिनिधि, हाइलाकांदी, 28 फरवरी: बराक घाटी की तीन प्रमुख विधानसभा सीटों—अलगापुर, कटलीछड़ा, दक्षिण करीमगंज और कछार के सोनाई—को 2026 के विधानसभा चुनाव में असम गण परिषद (अगप) के पक्ष में लाने के लिए कार्यकर्ताओं को संगठित होने का आह्वान किया गया। यह आह्वान पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुनील डेका और बिमलेन्दु सिन्हा ने आज शुक्रवार को अलगापुर में आयोजित जिला स्तरीय बैठक में किया।
पंचायत चुनाव पर भी ध्यान केंद्रित
बैठक में आगामी पंचायत चुनावों पर भी विशेष चर्चा की गई, जिसमें जिला परिषद, क्षेत्रीय पंचायत और वार्ड सदस्य चुनावों में जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी के संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की आवश्यकता जताई गई।
पार्टी की विचारधारा और संगठनात्मक मजबूती पर जोर
बैठक की अध्यक्षता असम गण परिषद, हाइलाकांडी जिला समिति के अध्यक्ष अबुल फजल बरभूइया ने की। बैठक में उपस्थित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा और नीति-निर्देशों के अनुसार कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय संगठन सचिव स्वपन सिंह, केंद्रीय सचिव हाजी सलीम उद्दीन लश्कर सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। वक्ताओं ने स्व. मंत्री शहीदुल आलम चौधरी के उल्लेखनीय सामाजिक और राजनीतिक योगदान को याद करते हुए, उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को आगे बढ़ाने और असम गण परिषद को बराक घाटी में और सशक्त करने की अपील की।
कार्यकर्ताओं से जिम्मेदारी निभाने का आह्वान
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि नेता जनता के बीच से ही निकलते हैं, इसलिए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जनता के दुख-दर्द में सहभागी बनकर जिम्मेदारीपूर्वक काम करना होगा। उन्होंने कहा कि दलीय पद प्राप्त करने के बाद निष्क्रिय रहने वाले नेताओं की कोई कमी नहीं है, इसलिए सभी को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करना होगा।
केंद्रीय महासचिव बिमलेन्दु सिन्हा और संगठन सचिव स्वपन सिंह ने हाइलाकांडी जिला अध्यक्ष अबुल फजल बरभूइया के कार्यों की सराहना करते हुए संगठन को और सशक्त बनाने के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए।
पार्टी कार्यालय का भव्य उद्घाटन
इस अवसर पर नवगठित जिला समिति के कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया, जिसमें केंद्रीय महासचिव बिमलेन्दु सिन्हा और सुनील डेका ने विशेष रूप से शिरकत की। इस दौरान उन्होंने संगठन की नई इकाई के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया और भविष्य में और प्रभावी कार्य करने की उम्मीद जताई।
इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के भ्रातृ संगठन, जिला समिति एवं विभिन्न शाखा संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथियों को उत्तरिय व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।