मार्घेरिटा, असम ;आज मार्घेरिटा महाविद्यालय प्रांगण में असम जातीयतावादी युवा परिषद (AJYP) की रजत जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिषद के केंद्रीय सभापति श्री अवनि चालिहा ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
समारोह में असम के विभिन्न हिस्सों से आए परिषद के कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। परिषद के अध्यक्ष एवं मार्घेरिटा महाविद्यालय के प्राचार्य ने शहीद स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की और दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि दी।
समारोह को संबोधित करते हुए श्री अवनि चालिहा ने कहा, “उत्तर पूर्व का कोयला क्षेत्र केवल संसाधन नहीं, बल्कि मार्घेरिटा की जीवनरेखा है। यदि हमें इस क्षेत्र का सतत विकास सुनिश्चित करना है, तो कोयला और चाय उद्योग को संरक्षित और सशक्त बनाना होगा।”
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, शिक्षाविद एवं सामाजिक संगठनों के सदस्य भी शामिल हुए। समारोह ने युवाओं में सामाजिक चेतना और क्षेत्रीय अस्मिता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।





















