215 Views
प्रे.सं. लखीपुर, ३१ जुलाई : पिछले २१ से २३ जुलाई, २०२३ तक ऑल शिवसागर थांग ता एसोसिएशन द्वारा आयोजित ऑल असम थांग ता प्रतियोगिता में पैलापूल नेहरू कॉलेज की चार विद्यार्थियों के. ईश्वरना देवी, डब्लू. लॉन्गलेम्बिचानु, के. चिंगलेम्बी देवी और एल. संजना देवी ने स्वर्ण पदक हासिल किया। उनकी इस सफलता पर नेहरू कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ शुभजीत चक्रवर्ती ने उन्हें कॉलेज की ओर से बधाई दी और भविष्य में और प्रगति करने की कामना की। इस अवसर पर कालेज के आचार्यों, और विद्यार्थियों में खुशी और उत्साह का माहौल बना हुआ नजर आया।