गोलाघाट (असम), 09 अक्टूबर (हि.स.)। गोलाघाट पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखते हुए सरूपथार स्थित असम-नगालैंड सीमा पर चुंगाजान दिगबीर बस्ती में दो लोगों को भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आज बताया कि बीती रात की गई इस छापेमारी में 13 साबुनदानी में छिपाकर रखे गए ड्रग्स बरामद किये गये। जब्त ड्रग्स की मात्रा लगभग 155 ग्राम है। जब्त ड्रग्स की कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है। बोलेरो वाहन (एएस-03एए-1090) में ड्रग्स मणिपुर से डिमापुर होते हुए गोलाघाट लाया गया था।
गोलाघाट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मृण्मय दास के नेतृत्व में सरूपथार, नाओजान और चुंगाजान पुलिस थानों की पुलिस की एक बड़ी टीम ने मादक पदार्थ जब्त किया। गिरफ्तार किए गए दो ड्रग पेडलरों की पहचान नूरशाद अली और मराजुल हुसैन के रूप में हुई है। इस घटना पर पूरे धनसिरी क्षेत्र में कड़ी प्रतिक्रिया हुई।