289 Views
गुवाहाटी 26 सितंबर: असम प्रदेश तैलिक साहू महासभा राष्ट्रीय स्तर की सबसे पुरानी तेली जाति की संस्था अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा से संबद्ध है। इस संस्था का पूर्ण कालिक अधिवेशन और साधारण सभा का आयोजन सफलतापूर्वक PWD कॉन्फ्रेंस हॉल, दिसपुर, गुवाहाटी में 24 सितंबर 2023 को दिन भर के कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। जिसमें करीब 500 स्वजतियों ने भाग लिया। इस सम्मेलन की शुरुआत असम के जातीय संगीत – ओ मोर आपुनर देश के गायन से हुआ, फिर दीप प्रज्वलित किया गया और श्रीमंत शंकरदेव और तेलियों की आराध्य मां कर्मा देवी के फोटो पर पुष्प अर्पित की गई। मंच पर श्रीमंत शंकर देव के जयंती के उपलक्ष्य में नाम कीर्तन हुआ जिसमें सभागार में उपस्थित सदस्यों ने ताली बजाई। सभा के बीच-बीच में सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहे, जिनमें ब्रह्माकुमारी द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत एक सुंदर और ज्ञानवर्धक नाटिका प्रस्तुत की गई। अरुण यादव जी के नेतृत्व में गणेश वंदना और श्री राम वंदना की सुंदर प्रस्तुति हुई। इस्कॉन ने भी अपना संकीर्तन मनमोहक और भक्ति भाव से प्रस्तुत किया। मंच का संचालन होजाई के सुश्री पद्मिनी साहू ने सफलतापूर्वक किया। सभा का सभापतित्व इस महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार गुप्ता ने 2019 से अब तक परलोक सिधारे समाज बंधुओ को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया। उन्होंने बताया कि यह संगठन किसी स्थान विशेष या भाषा विशेष या संगठन विशेष को महत्व न देकर उन सभी को समान आदर के साथ एक ही मंच पर लाने का पक्षधर रहा है और पूरे भारतवर्ष के सभी तेलियां का एक सा व्यवहार हो इस पर जोर देता रहा है। राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के रूप में अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के कार्यवाहक अध्यक्ष पूर्व विधायक राजू साहू एवं संयुक्त सचिव यूनाइटेड बैंक के पूर्व जनरल मैनेजर सत्यनारायण साहू उपस्थित रहे और नए अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाया। प्रदेश के नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से हुआ जिसमें पूर्व न्यायाधिकारी श्री कमलेश कुमार गुप्ता को पुनः अध्यक्ष निर्वाचित किया गया और वशिष्ठ के श्री उमेश साह को पुनः महामंत्री बनाया गया। शिलचर के श्री मनोज कुमार साह को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया। पिछले कार्यकारिणी में जो भी प्रकोष्ठ अध्यक्ष थे, उनको ही पुनः विभिन्न प्रकोष्ठों का अध्यक्ष बनाया गया। जिनमें गवर्नमेंट सर्विसेज एंड एम्पलाइज के सत्यनारायण साहू, पॉलीटिकल एंड सोशल सर्विसेज के पूर्व एमएलए राजू साहू, टी गार्डन और झरिया समुदाय के होजाई के तुलसी साहू, एजुकेशन एंड ट्रेनिंग के जोरहाट के डॉक्टर नंद कुमार साहू, डॉक्टर एंड हेल्थ रिलेटेड सर्विसेज के होजाई के डॉक्टर राजेंद्र कुमार गुप्ता, महिला के तिनसुकिया की शोभा गुप्ता, युवा के मोरनहाट के बलदेव तेली शामिल हैं। ज्योतिकुची के भृगुनाथ शाह, मोरानहाट के शंकर चंद्र साहू, तिनसुकिया के शशि शेखर गुप्ता, गुवाहाटी के चार्टर एकाउंटेंट जयप्रकाश गुप्ता, होजाई के पद्मिनी साहू को उपाध्यक्ष और दातालपारा के परशुराम गुप्ता, डिब्रूगढ़ के प्रमोद साहू और निलाचल नगर के नीलांबर साहू को संगठन सचिव तथा फैंसी बाजार के मुन्ना कुमार साहू को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कुछ उत्साही लोगों का चयन किया गया, जिनमें तिनसुकिया के गोपाल साहू, डिब्रूगढ़ के रामपत वर्मा, होजाई के राजेश साहू, होजाई के तुलसी साहू, होजाई के राज गुप्ता, तेजपुर के मनोज साहू, तेजपुर के उमेश साहू, शिलचर के चंदन साहू, गुवाहाटी के आशुतोष प्रसाद, हाइलाकांदी के सूरज कुमार साह, शिलचर के परीक्षित साहू, गुवाहाटी के साहू दिवाकर वैश्य, फैंसी बाजार के कमलेश कुमार गुप्ता और धेकियाजूली के संदीप प्रसाद गुप्ता भी शामिल हैं। सलाहकार मंडली में भारत सरकार में राज्य मंत्री और डिब्रूगढ़ के सांसद रामेश्वर तेली, चबुआ से पूर्व विधायक राजू साहू, सूतिया से पूर्व विधायक कुशल साहू, अखिल असम भोजपुरी परिषद के अध्यक्ष कैलाश कुमार गुप्ता को सम्मान के साथ स्थान दिया गया। कुछ और पदाधिकारी के चयन का अधिकार नए अध्यक्ष को दिया गया। इसके बाद समाज के कर्णधारों, दानदाताओं, विशेष योग्यता प्राप्त छात्रों, आर्ट और डांस प्रतियोगिता में अव्वल आए दसवीं कक्षा तक के छात्रों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभा के अंत में महामंत्री उमेश साह ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया और सभा के सफल समाप्ति की घोषणा की।राष्ट्रीय गान – जन गण मन के साथ सभा समाप्त हुई।