शिलचर 19 जून: पिछली बार की तरह इस बार भी असम प्रांतीय कोइरी (कुशवाहा) संघ के द्वारा आयोजित कोइरी (कुशवाहा) समाज के माध्यमिक/उच्च माध्यमिक परीक्षा 2024 में प्रथम श्रृंखला में उत्तीर्ण मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करेगा। सम्मान कार्यक्रम का आयोजन आगामी 30 जून रविवार,सुबह 9.00 बजे से गुवाहाटी स्थित श्रीमंत शंकर विकास समिति, शंकर – माधव क्षेत्र, पलटन बाजार में किया जा रहा है। Google form का लिंक नीचे दिया गया है।
असम प्रांतीय कोइरी (कुशवाहा) संघ, नूतन बाजार, कछार, असम के सभापति राजाराम कोइरी और सचिव राम कुमार कोइरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में अनुरोध किया है कि उक्त अनुष्ठान में कोइरी (कुशवाहा) समाज के मेधावी छात्रों को ( माध्यमिक/उच्च माध्यमिक परीक्षा 2024 में प्रथम श्रृंखला में उत्तीर्ण मेधावी विद्यार्थियों) दिया गया Google form में पंजीकरण करें। अथवा श्री राम कुमार कोइरी 9954130582 को संपर्क करें।
उन्होंने अनुरोध किया है कि उक्त अनुष्ठान में पंजीकृत छात्र/छात्रा को ले कर अनुष्ठान में उपस्थित हो कर हमारे समाज के विद्यार्थियों को उत्साहित करे।
https://docs.google.com/forms/