अखिल भारतीय महिला कांग्रेस समिति की अध्यक्ष तथा शिलचर की पुर्व सांसद सुष्मिता देव ने कछार कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि आगामी 17 फरवरी को खुदीराम बोस प्रतिमा से असम बचाओ अभियान शुरू होगा जो बराकघाटी के पंद्रह विधानसभा क्षेत्रों के बाद डिमा हसाओ जिले तक हर गांव में जायेगा तथा हर तबके के लोगों से सलाह मशवीरा करके असम विधानसभा का चुनावी घोषणापत्र तैयार किया जायेगा जिसमें लोगों की मांग शामिल होगी.
भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि युवा बेरोजगारों की समस्या, बढती मंहगाई ,बाइपास ना बनना मिनी सक्रेटृरियट के नाम पर अस्थायी रूप में मात्र छह विभाग, हिंदुस्तान कागज मिल ना खुलना आदि अनेक समस्या है जो लोगों के सामने रखी जायेगी.जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार दे, पुर्व मंत्री अजीत सिंह मिडिया प्रमुख पार्थ रंजन चक्रवर्ती जे देब पुर्व विधायक अनामुल हक लश्कर उपस्थित थे.
राहुल गांधी के नागरिक संशोधन कानून पर जो बयान आया उस पर सुष्मिता देव ने कहा कि जब वो आयें तो उनसे पुछें . अपनी राय देने को भी टाल दिया कि हम विभाजन की राजनीति नहीं चाहते. उल्टा भाजपा सरकार पर प्रश्न किया कि अब तक कितने लोगों को वैक्सीन दी गई.