फॉलो करें

असम बचाओ अभियान बराकघाटी तथा डिमा हसाओ में-सुष्मिता देव

238 Views

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस समिति की अध्यक्ष तथा शिलचर की पुर्व सांसद सुष्मिता देव ने कछार कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि आगामी 17 फरवरी को खुदीराम बोस प्रतिमा से असम बचाओ अभियान शुरू होगा जो बराकघाटी के पंद्रह विधानसभा क्षेत्रों के बाद डिमा हसाओ जिले तक हर गांव में जायेगा तथा हर तबके के लोगों से सलाह मशवीरा करके असम विधानसभा का चुनावी घोषणापत्र तैयार किया जायेगा जिसमें लोगों की मांग शामिल होगी.

भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि युवा बेरोजगारों की समस्या, बढती मंहगाई ,बाइपास ना बनना मिनी सक्रेटृरियट के नाम पर अस्थायी रूप में मात्र छह विभाग, हिंदुस्तान कागज मिल ना खुलना आदि अनेक समस्या है जो लोगों के सामने रखी जायेगी.जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार दे, पुर्व मंत्री अजीत सिंह मिडिया प्रमुख पार्थ रंजन चक्रवर्ती जे देब पुर्व विधायक अनामुल हक लश्कर उपस्थित थे.

राहुल गांधी के नागरिक संशोधन कानून पर जो बयान आया उस पर सुष्मिता देव ने कहा कि जब वो आयें तो उनसे पुछें . अपनी राय देने को भी टाल दिया कि हम विभाजन की राजनीति नहीं चाहते. उल्टा भाजपा सरकार पर प्रश्न किया कि अब तक कितने लोगों को वैक्सीन दी गई.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल