फॉलो करें

असम में कोरोना विस्फोट, एक दिन में २,१९८ नये मरीज

85 Views

गुवाहाटी, ११ दिसम्बर (हि.स.)। असम में आज एक तरह से कोरोना विस्फोट हुआ है। एक दिन में दो हजार से अधिक नये कोरोना के मरीज सामने आए हैं। कोरोना की दूसरी लहर के बाद यह पहला अवसर है, जब इतनी बड़ी संख्या में मरीज सामने आए हैं। राज्य सरकार ने कोरोना के मद्देनजर नई एसओपी जारी की है। जबकि, संक्रमण की रफ्तार प्रति-दिन दो गुनी रफ्तार से बढ़ रही है। आज सबसे अधिक नये मरीज कामरूप (मेट्रो) जिला में सात सौ से अधिक सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार की रात को जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में २,१९८ नये कोरोना के मरीज सामने आए हैं। सबसे अधिक मरीज कामरूप (मेट्रो) जिला में ७६०, डिब्रूगढ़ में १४२, कछार में १३९ और तिनसुकिया में ११५ नये मरीज सामने आए हैं। राज्य में पॉजविटी रेट ४.४९ प्रतिशत दर्ज हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या छह लाख २८ हजार ९३९ पहुंच गयी है जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या छह लाख १४ हजार ५४२ हो गयी है। आज कुल ४१६ मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट ९७.७१ प्रतिशत दर्ज हुई है। लगातार रिकवरी रेट में गिरावट दिखाई दे रही है। इसके अलावा राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत मरीजों की संख्या ६,८६७ पहुंच गयी है। यह संख्या राज्य में लंबे समय के बाद सामने आई है।

राज्य में अब तक छह हजार १८३ मरीजों की मौत हुई है। आज राज्य में दो मरीजों की मौत हुई है। एक मरीज की मौत कछार जिला में और एक की मौत कामरूप(मेट्रो) जिला में हुई है। राज्य में कुल दो करोड़ ६९ लाख ४३ हजार ४३० लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। सोमवार के दिन कुल ४८,६९४ लोगों की जांच की गयी। जिस संख्या में आज नये कोरोना के मरीज सामने आए हैं, उसको देखते हुए यह आशंका जतायी जा रही है कि शीघ्र ही कुछ कड़े निर्देश जारी हो सकते हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल