गुवाहाटी, 19 अप्रैल (हि.स.)। देश के अन्य हिस्सों की तरह असम में भी कोरोना का एक तरह से विस्फोट होता प्रतीत हो रहा है। सोमवार को एक दिन में सर्वाधिक 1367 कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है।
काछाड़ में कोरोना ने गति पकड़ ली हैं। आज काछाड़ में कुल 47 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एक बार फिर से काछाड़ में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रभाव से जनता में चिंता बढ़ रही है। कोविड से काछाड़ में अब तक 38 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव संख्या 11770 हो गई। अभी 179 पाज़िटिव मरीजों की चिकित्सा चल रही है। अबतक 11553 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। आज 1652 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें 23 पॉजिटिव पाए गए। 24 पॉजिटिव आरटीपीसीआर टेस्ट में पाए गए। 179 सक्रिय पाज़िटिव में से शिलचर मेडिकल कॉलेज में 12, निजी नर्सिंग होम में 14 तथा होम आइसोलेशन में 153 मरीज चिकित्सा रत हैं।
असम में कोरोना की दूसरी लहर ने अब चिंताजनक स्थिति पैदा कर दी है। राज्य में आज कोविड-19 पॉजिटिव लोगों की संख्या 1367 दर्ज हुई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने सोमवार को देर शाम ट्वीट कर बताया कि राज्य में 65,410 कॉविड टेस्ट हुए जिसमें 1367 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी की दर अब 2.09 फीसदी हो गयी है। इसी तरह कामरूप (मेट्रो) जिला में पिछले 24 घंटे में 482 लोग संक्रमित हुए हैं। प्रदेश में सोमवार को कोरोना से किसी भी मरीज की मौत की खबर सामने नहीं आई है।
रविवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 639 दर्ज हुई थी, आधिकारिक तौर पर इस बात की रविवार को 06 लोगों के मौत की पुष्टि हुई थी। अकेले कामरूप (मेट्रो) जिला में रविवार को कोविड-19 से 354 लोग प्रभावित हुए थे। असम में शनिवार को कोविड से 876 लोग प्रभावित हुए थे। जबकि, कामरूप (मेट्रो) जिले में 360 लोग संक्रमित हुए थे। इसके अलावा शनिवार को
कोविड से दो लोगों की मौत भी हुई थी ।
एक अन्य ट्वीट में स्वास्थ्य मंत्री केंद्रीय सरकार के इस कदम का स्वागत किया है जिसमें आगामी 01 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सिन लगाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने केंद्र सरकार के इस कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि इस कदम से कोरोना की लड़ाई में निश्चित रूप से हमें सफलात मिलेगी।
साथ ही उन्होंने कहा है कि 19 अप्रैल तक राज्य में कुल 16,66,550 लोगों को वैक्सिन लगाई जा चुकी है। वहीं पहली डोज 13,45,067 तथा दूसरी डोज 3,21,483 लोगों को दी जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया है कि सोमवार को कुल 67,139 लोगों को वैक्सिन लगाई गयी है। असम में वैक्सिन की 5,19,510 डोज मौजूद है।