यूपीपीएल के अध्यक्ष एवं बिटीआर के CEM प्रमोद बोड़ो ने आज पत्रकारों को बताया कि असम में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर यूपीपीएल का रणनीति तैयार हो चुका है बीजीपी के साथ हम लोगो का बातचीत चल रहा है । बहुत कम समय मे ही बीजीपी ओर सहयोगी दलों के साथ जो गठबंधन बनना है वह बन कर तैयार हो जाएगा । इस गठबंधन में बीजीपी यूपीपीएल को जितना भी सीट मिले इसे जिताने के लिए हमारा रणनीति तैयार हो चुका है ।
बिटीआर क्षेत्र की जनता बीपीएफ को नही चाहती है । कांग्रेस और बीपीएफ दोनों भष्ट्राचार करने वाले दल है और ये दोनों भस्टाचार करने वाले दल आपस मे मिल गए है ।बिनके साथ जनता नही जाएगी । असम में फिर से दुबारा बीजीपी की नेतृत्व में सरकार आएगी इस सरकार में यूपीपीएल एजीपी का भी भागीदारी रहेगी और हम असम में सरकार बनाकर जनताओं के हित मे काम करेंगे । बिटीआर क्षेत्र में कुछ दिन पहले हथियार बरामद हुआ है । बीपीएफ के अध्यक्ष हंग्रामा मोहिलारी का पोलिसी था लोगो को डराना धमकाना ओर पइसा बाटना यह अभ नही चलने वाला है इनका बुरा वक्त सुरु हो गया है । यूपीपीएल जितने भी सीट से चुनाव लड़ेगी सभी सीटों से जीतेगी हमारा रणनीति तैयार हो चुका है ।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार