चिरांग (असम), 09 जुलाई (हि.स.)। असम में कोच राजबंशी समुदाय के छात्रों ने एक नया संगठन बनाया है। संगठन का नाम कोच राजबंशी नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन (क्रांसू) रखा गया है।
चिरांग जिले के चापागुड़ी स्थित हिमालयन होटल के मीटिंग रूम में रविवार को चिलाराय विकास मंच के आह्वान पर आयोजित आम सभा के दौरान क्रांसू का गठन किया गया।
अलग कामतापुर राज्य के गठन, कोच राजबंशी समुदाय के आदिवासीकरण, कोच-राजबंशी लोगों के सामाजिक-राजनीतिक, आर्थिक आदि विभिन्न मांगों के आलोक में इस छात्र संगठन का गठन किया गया है।
आज की आम सभा की बैठक में सर्वसम्मति से 51 सदस्यीय समिति का गठन किया गया। जिसमें हृदय कुमार राय को अध्यक्ष और उमा प्रसाद बर्मन को महासचिव बनाया गया।
आम सभा के अंत में इस नवगठित छात्र संगठन के प्रतीक चिह्न और नाम को औपचारिक रूप से एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से सार्वजनिक किया गया।