फॉलो करें

असम में भी बनेंगे कई अमृत भारत रेलवे स्टेशन

97 Views

होजाई (असम), 04 अगस्त (हि.स.)। 06 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी असम के कई रेलवे स्टेशनों के साथ ही देश के करीब 508 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन में बदलने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए रिमोट के जरिए शिलान्यास करेंगे। इस आशय की जानकारी लमडिंग रेलवे मंडलिक प्रबंधक ने शुक्रवार को लमडिंग में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी।
इस संबंध में एक संवाददाता सम्मेलन में प्रबंधक ने बताया कि रविवार को इस अवसर पर लमडिंग मंडल के 15 स्टेशनों का शिलान्यास भी किया जाएगा।
लमडिंग मंडल में लमडिंग रेलवे स्टेशन (40 करोड़ रुपये), अरुणाचल (29.2 करोड़ रुपये), कुमारघाट (30.24 करोड़ रुपये), धर्मनगर (32.6 करोड़ रुपये), न्यू करीमगंज (30.82 करोड़ रुपये), उदयपुर (33.82 करोड़ रुपये), न्यू हाफलोंग (35 करोड़ रुपये), लंका (30.1 करोड़ रुपये), होजाई (30.1 करोड़ रुपये), जागीरोड (31.18), चापरमुख (31.87 करोड़ रुपये), नारंगी (33.23 करोड़ रुपये), डिफू (32 करोड़ रुपये), सरूपथार (31 करोड़ रुपये) तथा डिमापुर (266.66 करोड़ रुपये) शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस अमृत भारत स्टेशन के माध्यम से रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड करने और यात्रियों को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं प्रदान करने की पहल की है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल