फॉलो करें

असम में सप्ताह दिन परेश बरुआ को ठहरने को आमंत्रित – मुख्य मंत्री हिमंत विश्व शर्मा। पाम ऑयल प्लांटेशन खेती का मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने किया शुभारंभ।

97 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती गोरखनाथ गुप्ता 8 अगस्त: असम की वर्तमान स्थिति को समझने के लिए अल्फा के सेनाध्यक्ष परेश बरुआ को असम में सप्ताह दिन ठहरने के लिए मुख्य मंत्री   हिमंत विश्व शर्मा ने आमंत्रित किया। सदिया के सैखोवा घाट में पाम तेल के लिए खेती के आधिकारिक शुभारंभ के लिए पतंजलि फूड के संस्थापक बाबा रामदेव के साथ आए कार्यक्रम के दौरान    पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि परेश बरुआ एक जाने-माने व्यक्ति है उन्हे बातचीत के लिए आह्वान करने की जरूरत नहीं है । असम में आकर बातचीत के लिए नहीं बल्कि 7-10 दिन मेरे अतिथि रह कर वर्तमान असम के वर्तमान  परिपेक्ष्य को समझ पाएंगे ।सन 82/83 का हालात कुछ और था और लोगों में यह धारणा थी कि बाहर के लोग आकर यहां पर बस गए हैं किंतु आज कर्नाटक और आंध्र प्रदेश जैसे  राज्यों में असमिया युवक का निवास कर रहे हैं। अल्फा के साथ बातचीत करने कुछ व्यवहारिक असुविधा है इसका समाधान  की कोशिश  की जा रही है । उन्होंने बताया कि म्यानमार और नागालैंड में 2 विद्रोही गुटों के बीच हिंसक युद्ध  हो रहा है इसमें कई युवक फंसे हुए हुए हैं और जानकारी के अनुसार वे सभी काफी कष्ट में है।
कृषि मंत्री अतुल बोरा ने कहा कि पाम ऑयल खेती की विभ्रांतीयो को दूर करते हुए कहा कि इस खेती से अन्य खेती पर कोई असर नहीं पड़ेगा। अरुणोदय योजना के लाभार्थियों को अब प्राप्त राशि से बढ़ाकर 1450 रुपया कर दिया गया है। अक्टूबर महीने से 7 लाख नए अरुणोदय लाभार्थी को अब लाभ मिलेगा।
एक अन्य सवाल में राहुल गांधी को क्लीन चिट मिल जाने के बारे में  पूछे जाने पर मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि  किंतु उसके शब्द और भाषा पर भरपूर आलोचना किया गया है  । कोर्ट ने उनके शब्दों और भाषा  को समर्थन नहीं करता है। निर्णय के पैराग्राफ 8 और 12 में कोर्ट के दिए गए वक्तव्य को भी कांग्रेस को उजागर करना चाहिए। कांग्रेश अपने आधिकारिक  ट्विटर अकाउंट में  पूरी  जजमेंट दिखाएं। जिससे जनता को मालूम होगा कि राहुल गांधी को क्लीन चिट मिला है या नहीं । आज इस सभा में तिनसुकिया जिला आयुक्त स्वप्निल पाल सदिया विधायक बलीन चेतिया दुमदुमा विधायक रूपेश ग्वाल चाबुआ विधायक पोकण बरुआ मारगरेटा विधायक भास्कर शर्मा डिगबोई विधायक सुरेंन फुकन जिला परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र नाथ कोईरी सहित सभी एटोनोमिक काउंसिल के अध्यक्ष उपस्थित थे

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल