गुवाहाटी, 03 मई (हि.स.)। असम में कोरोना संक्रमण की दर काफी तेज हो गयी है। सोमवार को असम में एक दिन में कुल 55939 टेस्ट किये गये, जिसमें 4,489 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इस तरह असम में कोरोना संक्रमण की सकारात्मकता दर 8.02 प्रतिशत हो गयी है। नए मामलों में से 1645 मामले कामरूप (मेट्रो) जिले में दर्ज हुए हैं। दूसरी ओर सोमवार को संक्रमण के कारण राज्य में कुल 29 लोगों ने दम तोड़ दिया।
असम के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने सोमवार की रात को ट्वीट कर राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति की जानकारी साझा की है। राज्य में संक्रमण के बढ़ते मामलों के देखते हुए असम राज्य आपदा प्रबंधन अथारिटी ने नाइट कर्फ्यू लागू करने का निर्देश जारी किया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया है कि असम में सोमवार तक कुल 26,73,928 लोगों को वैक्सिन लगायी गयी है। जिसमें 20,95,433 लोगों को पहली डोज दी गयी है, जबकि 5,78,495 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। वहीं सोमवार को एक दिन में कुल 80,611 लोगों को वैक्सिन लगायी गयी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया है कि राज्य में वैक्सिन की 3,37,220 डोज मौजूद है।