गुवाहाटी, 21 मई – क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, गुवाहाटी की ओर से मौसम को लेकर जारी चेतावनी में कहा गया है कि आने वाले 24 घंटे के भीतर असम और मेघालय के कुछ स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी, साथ ही मूसलाधार बरसात होने की भी संभावना है । असम-मेघालय के अलावा अरुणाचल प्रदेश में भी मूसलाधार बरसात होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा कहीं गई है। वहींं असम और मेघालय के कुछ स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बहने की बात कही गई है। 23 मई को असम, मेघालय, रुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर मूसलाधार बरसात होगी साथ ही कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की भी संभावना व्यक्त की गई है। इसके साथ ही नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बरसात होने की संभावना व्यक्त की गई है। गुवाहाटी के बोरझार स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी चेतावनी में कहा गया है कि 24 मई के बाद पूर्वोत्तर में बरसात कुछ कम होगी । वही मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा कहा गया है कि असम तथा उत्तर पूर्व के किसी भी राज्य में चक्रवाती तूफान का असर नहीं देखा जाएगा। फिलहाल चक्रवाती तूफान की रफ्तार काफी कम हो चुकी है और वह उत्तर पश्चिम की ओर आगे बढ़ रहा है।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- May 21, 2021
- 9:24 pm
- No Comments
असम- मेघालय में भारी बरसात और तेज हवा चलने की चेतावनी
Share this post: