शिलांग, 02 अगस्त (हि.स.)। असम राइफल्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल पीसी नायर ने असम राइफल्स के शिलांग के लैत्कोर स्थित महानिदेशालय (मुख्यालय) में जीओसी 51 उप क्षेत्र, एवीएसएम मेजर जनरल राजेश कुमार झा के साथ बातचीत की। इस औपचारिक मुलाकात के दौरान दोनों ही सुरक्षा प्रमुखों ने पूर्वोत्तर की मौजूदा स्थिति को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की। बैठक के दौरान मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर भी चर्चा की गई।
मणिपुर में असम राइफल्स तथा सेना की संयुक्त टीम अभियान चला रही है। शुक्रवार को असम राइफल्स के महानिदेशक ने कहा था कि मणिपुर में जिस प्रकार से दोनों समुदायों के हाथों में व्यापक पैमाने पर हथियार मौजूद हैं, वह अत्यंत चिंताजनक है।
उन्होंने कहा था कि इस तरह की स्थिति 90 के दशक में नगा कुकी उग्रवादियों के उपद्रव के समय में हुई थी। उन्होंने कहा कि आज उससे भी भयंकर स्थिति उत्पन्न हो गई है, जैसा आज तक कभी नहीं हुआ था।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- September 3, 2023
- 11:14 am
- No Comments
असम राइफल्स के डीजी की जीओसी 51एसए से बातचीत
Share this post: