हाल ही में वीरगति को प्राप्त हुए असम राइफल्स के जवान विजय ग्वाला के सम्मान में आज असम प्रदेश यादव महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल उनके निवास स्थान विद्यानगर चाय बागान पहुँचा। प्रतिनिधिमंडल ने शहीद जवान के परिजनों से मुलाकात कर महासभा की ओर से औपचारिक शोक संदेश सौंपा और गहरा संवेदना प्रकट की।
इस शोक संदेश का नेतृत्व महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री श्याम नारायण यादव ने किया। उन्होंने विजय ग्वाला के बलिदान को राष्ट्र के प्रति अद्वितीय समर्पण बताया और परिवार को कठिन समय में धैर्य बनाए रखने का आह्वान किया।
शोक प्रकट करने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में महासभा के सक्रिय सदस्य लालन प्रसाद ग्वाला, यादव सागर, जगनारायण ग्वाला, संजीव यादव, सुरेंद्र यादव सहित अन्य गणमान्य सदस्य भी शामिल थे।
महासभा के सदस्यों ने कहा कि विजय ग्वाला का बलिदान यादव समाज ही नहीं, पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। इस दुखद घड़ी में यादव महासभा परिवार ग्वाला परिवार के साथ खड़ा है।





















