फॉलो करें

असम राइफल्स के शहीद जवान विजय ग्वाला को असम प्रदेश यादव महासभा ने दी श्रद्धांजलि

94 Views

हाल ही में वीरगति को प्राप्त हुए असम राइफल्स के जवान विजय ग्वाला के सम्मान में आज असम प्रदेश यादव महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल उनके निवास स्थान विद्यानगर चाय बागान पहुँचा। प्रतिनिधिमंडल ने शहीद जवान के परिजनों से मुलाकात कर महासभा की ओर से औपचारिक शोक संदेश सौंपा और गहरा संवेदना प्रकट की।

इस शोक संदेश का नेतृत्व महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री श्याम नारायण यादव ने किया। उन्होंने विजय ग्वाला के बलिदान को राष्ट्र के प्रति अद्वितीय समर्पण बताया और परिवार को कठिन समय में धैर्य बनाए रखने का आह्वान किया।

शोक प्रकट करने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में महासभा के सक्रिय सदस्य लालन प्रसाद ग्वालायादव सागरजगनारायण ग्वालासंजीव यादवसुरेंद्र यादव सहित अन्य गणमान्य सदस्य भी शामिल थे।

महासभा के सदस्यों ने कहा कि विजय ग्वाला का बलिदान यादव समाज ही नहीं, पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। इस दुखद घड़ी में यादव महासभा परिवार ग्वाला परिवार के साथ खड़ा है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल