असम राइफल्स द्वारा जिरीबाम जिले के सेजांग गांव में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
27 जून 2025 | सेजांग, जिरीबाम: असम राइफल्स ने 27 जून 2025 को मणिपुर के जिरीबाम जिले स्थित सेजांग गांव में एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना एवं जनस्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
इस शिविर में सेजांग सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। कुल 147 ग्रामीणों ने शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कराया, जिनमें 35 पुरुष, 65 महिलाएं एवं 47 बच्चे शामिल थे।
चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श, आवश्यक दवाइयों का वितरण तथा विभिन्न रोगों से बचाव के लिए जागरूकता सत्रों का आयोजन किया। शिविर में विशेष रूप से प्राथमिक चिकित्सा आवश्यकताओं और रोकथाम उपायों पर बल दिया गया।
ग्रामीणों ने असम राइफल्स की इस पहल की सराहना करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया कि उन्होंने स्वास्थ्य सेवाएं सीधे गांव तक पहुंचाईं। यह शिविर केवल स्वास्थ्य सुविधा ही नहीं, बल्कि गांव के लोगों में एकजुटता और सामुदायिक भावना को भी प्रोत्साहित करने वाला सिद्ध हुआ।
असम राइफल्स की यह पहल उनके “Friends of the North East” के दृष्टिकोण को साकार करती है और यह संगठन भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यों के माध्यम से समाज की सेवा के लिए संकल्पबद्ध है।





















