असम राइफल्स ने युद्ध जैसी सामग्री के साथ दो लोगों को पकड़ा
246 Views
आइजोल, 24 नवंबर (हि.स.)। असम राइफल्स ने मिजोरम के सियाहा जिले के सामान्य क्षेत्र नियावतलांग गांव में दो केनबो बाइक के साथ दो व्यक्तियों से सामान के साथ 249 डुअल बैंड ट्रांसीवर सेट बरामद किए। असम राइफल्स ने आज बताया कि उन्हें गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी गई।