238 Views
“असम राइफल्स ने श्रीकोना, असम में भव्य राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण किया।”
10 सितम्बर 2025 को श्रीकोना स्थित मुख्यालय, आईजीएआर ईस्ट में असम राइफल्स (ईस्ट) के इंस्पेक्टर जनरल मेजर जनरल सुरेश भाम्भू, वाईएसएम, एसएम ने 72 फीट ऊँचे भव्य राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। इस अवसर पर फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सीईओ मेजर जनरल असीम कोहली, एसएम** (सेवानिवृत्त) भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में असम राइफल्स के पूर्व सैनिक, विद्यालय के छात्र-छात्राएँ, एनसीसी कैडेट्स, तथा श्रीकोना गैरीसन के परिवार और बच्चे शामिल हुए। राष्ट्रीय ध्वज के अनावरण के बाद राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया।
जिस दौरान विशाल तिरंगा लहराता रहा और पूरे वातावरण को देशभक्ति के गर्व और उत्साह से भर दिया।





















