100 Views
लखीमपुर 20सितम्बर असम राज्य महिला आयोग (एएसडब्ल्यूसी) ने आज लखीमपुर विकास क्षेत्र और बागिनादी विकास क्षेत्र कार्यालयों में ब्लॉक स्तरीय महिला प्रकोष्ठों का गठन किया। बैठक आज 11 बजे लखीमपुर विकास क्षेत्र कार्यालय के सभाकक्ष में हुई। बैठक की अध्यक्षता सहायक अभियंता, लखीमपुर विकास क्षेत्र कार्यालय, श्री जुगल हजारिका द्वारा की गई और उद्देश्यों को लखीमपुर क्षेत्रीय विकास अधिकारी, श्रीमती सेवती डोले द्वारा समझाया गया। बैठक की अध्यक्षता असम राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. हेम प्रभा बरठाकुर ने की। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज को सही ढंग से आगे बढ़ाने के लिए महिलाओं को अग्रणी भूमिका निभानी होगी। महिला प्रकोष्ठ के सदस्यों को यह सुनिश्चित करने में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए कि समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों के परिणामस्वरूप महिलाएं प्रभावित और उत्पीड़ित न हों। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए तथा शिक्षा एवं महिला सुरक्षा के लिए बनाए गए कानूनों के प्रति जागरूक किया जाए। समाज में महिलाएं घरेलू हिंसा की शिकार न हो, इस पर महिला प्रकोष्ठ की सदस्यों को ध्यान देना चाहिए। बैठक में असम राज्य महिला आयोग की सदस्य और लखीमपुर और धेमाजी जिलों की मूल सदस्य श्रीमती रूपा कमान ने भाग लिया।बैठक में सहायक आयुक्त श्रीमती ज्योतिकना चेतिया, जिला जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती मंदिरा चायेंगिया, समेत जिला महिला अधिकारि विभन्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।