प्रे.स., शिलचर, 15 मार्च: शिलचर की प्रतिष्ठित साहित्यकार सुषमा पारख की दो पुस्तकों— ‘साहित्य सुषमा’ और ‘ये रिश्ते’ का भव्य विमोचन असम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव मोहन पंत द्वारा 13 मार्च को उनके कार्यालय में किया गया।

‘साहित्य सुषमा’ मानवीय मूल्यों के संरक्षण पर आधारित एक सशक्त रचना है, जबकि ‘ये रिश्ते’ में जीवन के खट्टे-मीठे अनुभवों को भावनात्मक रूप से प्रस्तुत किया गया है। विमोचन के अवसर पर कुलपति प्रो. पंत ने सुषमा पारख के साहित्यिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी लेखनी समाज को नई दिशा देने में सक्षम है।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर रवींद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय, होजाई के कुलपति प्रो. मानवेन्द्र दत्त चौधरी, संघर्ष मिश्र (असिस्टेंट प्रोफेसर), डॉ. सुरेंद्र कुमार उपाध्याय (हिंदी अधिकारी) तथा पृथ्वीराज ग्वाला (हिंदी अनुवाद अधिकारी) सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी ने सुषमा पारख को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनकी साहित्यिक यात्रा की प्रशंसा की।
साहित्य जगत में अपनी पहचान बना चुकीं सुषमा पारख की ये पुस्तकें पाठकों के दिलों को छूने वाली हैं और समाज में सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित करने का कार्य करेंगी।