48 Views
शिवकुमार शिलचर, 30 मई : असम विश्वविद्यालय में राजभाषा हिंदी के ऑनलाइन प्रयोग पर कार्यशाला का आयोजन विगत 28 मई को प्रेमेंद्र मोहन गोस्वामी सभाकक्ष में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन असम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर राजीव मोहन पंत के कर कमलों से किया गया। अपने संबोधन में कुलपति ने कहा की हिंदी के ऑनलाइन प्रयोग से बहुत सारे कार्य सहज और सरल हो गए है जैसे ऑनलाइन द्वारा टाइपिंग व अनुवाद। उन्होंने राजभाषा हिंदी में कर्मचारियों को काम करने पर बल दिया एवं राजभाषा हिंदी प्रकोष्ठ के बहुत सराहना किए। हिंदी अधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र उपाध्याय ने राजभाषा हिंदी के नियम अधिनियम को अनुपालन करने की बातें कही। कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में संस्कृत विभाग के प्रोफ़ेसर गोविंद शर्मा ने ऑनलाइन विभिन्न सॉफ्टवेयर के सहयोग से हिंदी में आसानी से काम करने की बात कही। वित्त अधिकारी डॉक्टर शुभदीप धर ने कहा कि राजभाषा हिंदी के लिए कार्यशाला का आयोजन जरूरी है। कार्यशाला में उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में उपस्थित थे असम विश्वविद्यालय के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सीमांत पॉल प्रदर्शन कला विभाग के अध्यापक जगन्नाथ बर्मन सुदीप चक्रवर्ती, शंकर शुक्लबैद, सांगिक चौधरी, पार्थ सारथी भट्टाचार्य, जलील उद्दीन बरभुइयाएं ,मंजू माला, अनुपम चौधरी आदि। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए हिंदी अनुवादक पृथ्वीराज ग्वाला ने सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल बनाने में संतोष ग्वाला आदि प्रयास रत रहे।