शिलचर, 1 मई: असम विश्वविद्यालय, शिलचर के विधि विभाग की मूट कोर्ट सोसाइटी ने कुलपति प्रो. राजीव मोहन पंत के सक्रिय मार्गदर्शन और सहयोग से 29 अप्रैल 2025 को विभाग के मूट कोर्ट हॉल में प्रथम इन्ट्रा-डिपार्टमेंट मूट कोर्ट प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मूट कोर्ट सोसाइटी के संयोजक डॉ. संदीप कुमार सुमन के स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद देशबंधु चित्तरंजन स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज की डीन प्रो. मधुमिता धर सरकार एवं विधि विभाग के प्रभारी प्रमुख डॉ. पार्थ प्रतिम पॉल ने प्रेरणादायक उद्बोधन दिए।
प्रतियोगिता में बी.ए. एल.एल.बी. पाठ्यक्रम के विभिन्न सेमेस्टरों से कुल आठ टीमों ने भाग लिया। दो चरणों की कड़ी प्रारंभिक प्रतिस्पर्धा के पश्चात चार टीमें सेमीफाइनल में पहुँचीं और अंततः दो टीमों ने फाइनल मुकाबले में स्थान बनाया। यह प्रतियोगिता छात्रों की विधिक समझ, तर्कशक्ति और टीम भावना को परखने का एक उत्कृष्ट मंच साबित हुई।
पूरे आयोजन के दौरान विभिन्न न्यायिक विशेषज्ञों, अधिवक्ताओं और विधिक शिक्षकों ने निर्णायक की भूमिका निभाई और छात्रों को अमूल्य सुझाव व मार्गदर्शन प्रदान किया। प्रतियोगिता न केवल शैक्षणिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रही, बल्कि छात्रों के व्यावहारिक कौशल को निखारने में भी सहायक सिद्ध हुई।
मूट कोर्ट सोसाइटी की फैकल्टी कोऑर्डिनेटर डॉ. दृष्टिरूपा पात्रगिरी के समन्वय में प्रतियोगिता का आयोजन अत्यंत व्यवस्थित और प्रभावशाली ढंग से संपन्न हुआ। सोसाइटी ने भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को विभागीय, अंतरविभागीय एवं अंतरविश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई है, जिससे विधि छात्रों के आवश्यक व्यावसायिक कौशल का सतत विकास सुनिश्चित हो सके।





















