दुमदुमा प्रेरणा भारती 19 जुलाई :– असम साहित्य सभा ने आज दोपहर दुमदुमा साहित्य सभा भवन में तिनसुकिया जिला साहित्य सभा के सौजन्य से आजीवन सदस्यता भर्ती के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में असम साहित्य सभा के उपाध्यक्ष डॉ. गिरीश हैंडिक, महासचिव डॉ. उपेन्द्रजीत शर्मा , सांगठनिक सचिव अजय सिंह, रामधेनु उप-समिति के संयोजक अजीत प्रसाद शर्मा, जिला प्रतिनिधि अरुणिमा हैंडिक , तिनसुकिया जिला साहित्य सभा के अध्यक्ष मोहन मोरान ,आमंत्रित कार्यनिर्वाहक देवेन डेका , दुमदुमा शाखा अध्यक्षा बिमला बरूआ , वित्त विभाग के सदस्य गोपाल दास आदि उपस्थित रहे। इस सभा में असम साहित्य सभा के महासचिव डॉ. उपेन्द्रजीत शर्मा ने कहा कि असम साहित्य सभा का आजीवन सदस्यता भर्ती अभियान आने वाले दिनों में राष्ट्रीय जीवन की नींव को मजबूत करेगा। सांगठनिक सचिव अजय सिंह ने असम साहित्य सभा द्वारा वर्तमान में चलाए जा रहे सांगठनिक कामकाज पर वक्तव्य प्रदान किया। रामधेनु के आह्वायक अजित शर्मा , वित्त विभाग के सदस्य गोपाल दास , जिला प्रतिनिधि अरूणिमा हैंडिक , फिलोबाड़ी शाखा साहित्य सभा के सभापति विद्युत विकास सैकिया , दुमदुमा शाखा की सभानेत्री बिमला बरूआ , सहित जिला के कई शाखाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे। आज की इस सभा में जिला के दुमदुमा , माकुम , तिनसुकिया , बरडुबी , और बालिजान बरजान शाखा के करीबन 45 लोगों ने आजीवन सदस्यता पत्र जमा कराया।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- July 20, 2024
- 11:39 am
- No Comments
असम साहित्य सभा का दुमदुमा में आजीवन सदस्यता अभियान।
Share this post: