193 Views
बरपेटा : बरपेटा जिला खेल अधिकारी अक्षय दास ने गत दिनों सुबह बरपेटा रोड के श्री हिंदी स्कूल में आकर असिहारा काराटे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया।खेल अधिकारी महोदय ने प्रशिक्षुओं के बीच बेल्ट वितरण कर उन्हें प्रशस्ति पत्र भी वितरण किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज के यूवा गुटखा और अन्य नशे का आदी होते जा रहे है। सभी को नशे से दूर रहने का सलाह देते हुए एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करने को कहा। इस असिहारा काराटे के प्रशिक्षक प्रदीप दे,अध्यक्ष आलोक साहा, सचिव जहांगीर इसलाम और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।