नई दिल्ली: कल एक खबर फैली कि अमिताभ बच्चन हॉस्पिटल में एडमिट हुए हैं. शुक्रवार को उन्हें कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया क्योंकि यहां इनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी. हालांकि, बाद में अभिनेता को यहां से डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं इस दौरान बिग बी का एक पोस्ट सामने आया जिसमें ‘आभार’ लिखा हुआ था जिसको उनकी हेल्थ से जोड़ा गया और कहा गया कि अभिनेता उन लोगों को शुक्रिया कह रहे हैं जो उनकी हेल्थ के बारे में फिक्र कर रहे थे. हालांकि, अब खुद बिग बी ने इस खबर को फेक बता दिया.
दरअसल,शुक्रवार को जब अमिताभ बच्चन के हॉस्पिटलाइज होने की खबर हर जगह फैली तो उनके फैंस काफी परेशान हो गए और उनकी चिंता करने लगे. लेकिन शुक्रवार की शाम को ही अमिताभ बच्चन को उनके बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर के साथ मुंबई में ‘आईएसपीएल टी10’ मैच का लुत्फ उठाते देखा गया. एक्टर को वहां देख फैंस हैरान भी रह गए, वहीं फैंस खुश भी हुए कि अभिनेता अब ठीक है.इसके बाद अमिताभ बच्चन को वहां से आते हुए देखा गया जहां उनको देख सब उनकी हेल्थ की कामना करने लगे और एक पत्रकार ने कहा बच्चन सर हेल्थ का ध्यान रखें, इसको सुनते ही बिग बी पहले मुस्कुराए फिर बोले फेक न्यूज. अब बिग बी के इस बात से एक बात को क्लियर हो गया कि कल जो उनके हॉस्पिटलाइज होने की खबर थी वो झूठी थी.