फॉलो करें

अहमदाबाद में प्लेन क्रैश, 100 शव मिले, पूर्व सीएम विजय रुपाणी, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली, एक कनाडाई नागरिक सहित 242 लोग सवार थे

231 Views

अहमदाबाद. गुजरात में अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हुआ है. इसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित 242 पैसेंजर सवार थे. यात्रियों में 53 ब्रिटिशए 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक था. खबर है कि विमान दुर्घटना में अभी तक 100 यात्रियों के शव मिलने की खबर है.

बताया गया है कि एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर एआई-171 ने आज दोपहर 1.38 बजे उड़ान भरी और 1.40 बजे प्लेन एयरपोर्ट की दीवार व एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास क्रैश हो गया. विमान के गिरते ही पूरे इलाके में धुएं का गुबार दिखाई दिया. बोइंग 787.8 ड्रीमलाइनर नामक इस विमान में 230 यात्री व 12 चालक दल के सदस्य सहित 242 लोग सवार थे. मेघानी क्षेत्र से प्राप्त तस्वीरों में जहाँ विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ. वहां हवा में घना काला धुआँ दिखाई दे रहा है. इस उड़ान की पहचान एयर इंडिया 171 के रूप में की गई थी. जिसे ऑनलाइन फ्लाइट ट्रैकर्स ने अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए दोपहर 1.10 बजे की सेवा के रूप में दिखाया था.

विमान जिस बिल्डिंग पर गिरा, उसमें 50-60 डॉक्टर थे

एयर इंडिया का विमान जिस बिल्डिंग से टकराया वह इंटर्न डॉक्टर्स का हॉस्टल था. जानकारी के मुताबिक यहां 50 से 60 इंटर्न डॉक्टर्स थे. सभी के मारे जाने की आशंका है. इससे सटे ब्लॉक में रेजिडेंट डॉक्टर्स रहते थे.

विमान को कैप्टन सुमीत सभरवाल व फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर उड़ा रहे थे. इस मामले में एयर इंडिया का बयान सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक व 7 पुर्तगाली नागरिक विमान में सवार थे. विमान में कौन.कौन लोग सवार थेए इसे लेकर भी लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी इस फ्लाइट में सवार थेए लेकिन बाद में साफ हुआ कि वह इस फ्लाइट में मौजूद नहीं थे.  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बात की. प्रधानमंत्री ने दोनों को अहमदाबाद जाने और इस दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों को तत्काल यथासंभव सहायता उपलब्ध कराने को कहा है. प्रधानमंत्री ने दोनों को अहमदाबाद जाने और इस दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों को तत्काल यथासंभव सहायता उपलब्ध कराने को कहा है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल