नई दिल्ली। फिल्म ‘चीरहरण’ को दर्शक रुपहले पर्दे पर 29 जनवरी से देख सकेंगे। यह जानकारी ‘चीरहरण’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे निर्देशक और अभिनेता कुलदीप रुहिल ने मीडिया को दी। राजधानी के डिलाइट डायमंड सिनेमा में फिल्म के प्रमोशनल एवं मीडिया शो के दौरान उन्होंने कहा कि ‘चीरहरण’ जाट आरक्षण आंदोलन पर केंद्रित शाहकार है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान ही ‘चीरहरण’ बनाने का फैसला किया गया थआ। इस सिलसिले में हरियाणा की खूब खाक छानी। इस दौरान साफ हुआ कि जाट आरक्षण आंदोलन के बहुत सारे अहम तथ्य मीडिया में नहीं आए।
इसके बाद उन तथ्यों को सहेजा गया। इस सबको डॉक्यूमेंट्री के रूप में 37 दिनों में शूट किया गया। अब यह फिल्म 29 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। अभी सिनेमा हॉलों में कोई भीड़ नहीं है। इसलिए दर्शक आराम से इसे देख सकेंगे