फॉलो करें

आईटीबीपी में  ‘रक्षाबंधन’ का त्योहार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया

138 Views
दिल्ली 8 अगस्त:यहां मिर्थी स्थित आईटीबीपी परिसर के मनोरंजन कक्ष में शुक्रवार को ‘रक्षाबंधन’ का त्योहार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय से शिक्षकों और स्कूली बच्चों ने आईटीबीपी अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों तथा हिमवीरों को रक्षासूत्र बांधे। इस मौके पर वाहिनी परिसर में कार्यक्रम का उद्घाटन वाहिनी कमांडेंट श्री प्रशांत यादव के मार्गदर्शन में एंडजूटेंट श्री मलविन्द्र सिंह,उपसेनानी/जीडी द्वारा किया गया। अपने संबोधन के दौरान श्री सिंह ने कहा कि-‘रक्षाबंधन का पर्व पर्व भाई-बहन के बीच के प्यार, सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा कि-‘भारतीय संस्कृति की यह विशेषता रही है कि यहां हर पर्व केवल पूजा का अवसर नहीं, बल्कि जीवन के गहन मूल्यों का भी उत्सव होता है और रक्षाबंधन भी एक ऐसा ही विशेष पर्व है, जो अपने भीतर आध्यात्मिकता, आत्मीयता और बौद्धिकता को समेटे हुए है।’ रक्षाबंधन पर्व के इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से स्कूली बच्चों ने समां बांध दिया और कार्यक्रम की शुरुआत श्री राम स्तुति से की गई। इस दौरान वाहिनी की ओर क्रमशः रंगोली प्रतियोगिता, कविता वाचन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता और राखी मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में एंडजूटेंट श्री मलविन्द्र सिंह उपसेनानी द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंच संचालन निरीक्षक राजभाषा सुनील कुमार किया गया। रक्षाबंधन के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान श्री गिरधर सिंह,सहायक सेनानी/जीडी, श्री प्रीतम सिंह,सहायक सेनानी, सउपनिरी/ईएससी पीयूष और भूपेश कुमार के अलावा महिलाएं, बच्चे व हिमवीर मौजूद रहे। सभी बच्चों, शिक्षकों व उपस्थित जवानों के लिए इस अवसर पर जलपान की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम के अंत में सभी स्कूली बच्चों द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल