119 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 30 जुलाई : दुमदुमा के आजाद रोड के निवासी सुरजीत बोरा एवं द्रिष्मिता बोरा के पुत्र तथा दिल्ली के सेंट मेरिज स्कूल के चतुर्थ कक्षा के छात्र आकार बोरा ने दिल्ली के राष्ट्रीय बाल भवन में आयोजित अंडर 9 के नेशनल ओपन स्केटिंग चैंपियनशिप 2023 के प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अर्जित किया है।





















